ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य ग्राम्य विकास प्रशिक्षण संस्थान के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ठोस व प्रभावी रूपरेखा बनाकर प्रशिक्षण सत्र चलाये जांय, इससे क्षमता संवर्धन तो होता ही है, साथ ही साथ सरकार व शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं को प्रभावी तरीके से क्रियान्वयन हेतु समय- समय पर जारी दिशा निर्देशों की जानकारी दी जाती है, इससे कार्यों की गुणवत्ता में सुधार होता है।उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के निर्देशो के क्रम में राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ में विभिन्न विषयों पर प्रशिक्षण कार्यक्रम अनवरत रूप से चल रहा है
इसी कड़ी में राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों का क्षमता संवर्द्धन “She is a Changemaker” विषयक 03 दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान, बक्शी का तालाब, लखनऊ में पिछले दिनों किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों का क्षमता संवर्धन करना था ।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के अवसर पर संस्थान के अपर निदेशक श्री बी० डी० चौधरी, डॉ० नीरजा गुप्ता उप निदेशक, डॉ० रंजना सिंह तथा डॉ० वरुण चतुर्वेदी सहायक निदेशक श्री पवन श्रीवास्तव विषय विशेषज्ञ डा0 सर्वेश पाण्डेय राष्ट्रीय महिला आयोग भारत सरकार नई दिल्ली के प्रतिनिधि द्वारा प्रतिभाग किया गया। महिलाओं को सम्बोधित करते हुए डॉ० सर्वेश ने कहा कि महिलाओं को अब चहार दीवारी से बाहर निकलकर समाज में अपना योगदान देना चाहिए जिससे महिलायें अपने वजूद को पहचान सके और उसे कायम रख सकें। संस्थान के प्रo अपर निदेशक बी०डी० चौधरी एवं उप निदेशक डा0 नीरजा गुप्ता, द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि महिलायें अपने विचारों से समाज में परिवर्तन ला सकती है एवं संवाद कौशल, कुशल नेतृत्व के द्वारा महिलायें समाज के उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है इसके लिए प्रशिक्षित होना अति आवश्यक है, जो महिलाओं की कार्य कुशलता को बढ़ायेगा।
इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुल 24 निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों (महिला पार्षद, सभासद एवं वार्ड सदस्य) द्वारा प्रतिभाग किया गया ।प्रशिक्षण में मुख्य रूप से 74 वाँ संविधान संशोधन, कार्यस्थल पर महिलाओं का लैगिंक उत्पीड़न, नेतृत्व कौशल का विकास एवं लोकतन्त्र का आधार साइबर काइम एवं मानव तस्करी, संवाद कौशल एवं पब्लिक स्पीकिंग आर्ट तथा व्यक्तिव निर्माण में सोशल मीडिया का प्रभावशाली उपयोग इत्यादि विषयों पर विषय विशेषज्ञों द्वारा वार्ता के माध्यम से प्रतिभागियों का ज्ञानवर्धन किया गया।
प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन के अवसर पर बी० डी० चौधरी प्र0 अपर निदेशक द्वारा प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र वितरित कर तथा डॉ० रंजना सिंह कार्यक्रम प्रभारी द्वारा धन्यवाद ज्ञापित कर सत्र का समापन किया गया। इस अवसर पर उपनिदेशक डॉ० सुरेश सिंह तथा डॉ० नीरजा गुप्ता, सहायक निदेशक डॉ० वरुण चतुर्वेदी, शोध सहायक- डॉ0 विनीता सिंह, संकाय सदस्य डॉ० अलका शर्मा – एवं प्रशिक्षण टीम के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।