खबर दृश्टिकोण मंसूर अहमद संवाददाता लखनऊ।
गोसाईगंज के सदरपुर करोरा में राविवार की रात आयोजित एक शादी समारोह में खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गई ।
गोसाईगंज के बीबीपुर गांव के रहने वाले जगमोहन के अनुसार सदरपुर करोरा गोसाईगंज के रहने वाले दुर्गा प्रसाद के लडके की शादी थी। जिसमे लडकी पक्ष के लोग 11 अप्रैल को लड़की लेकर (पैपूँजी) शादी करने आया था जहां रात लगभग 11.30 बजे खाना खाने व खिलाने को लेकर विवाद हो गया। जिसको लेकर दुर्गा प्रसाद व लडके पक्ष के 4 अन्य अज्ञात व्यक्तियों ने कैलाश राजकुमार श्यामू आशीष सोनू निवासीगण बीबीपुर को गन्दी गन्दी गालिया देतु हए लात घूंसे डंडे आदि से दौडा दौडा कर बुरी तरह से मारा पीटा और जान से मार देने की धमकी दी।पीड़ित ने इसकी लिखित शिकायत पुलिस से की है जिसपर पुलिस मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई कर रही है।