खबर दृष्टिकोण
संवाददाता मोनू राजपूत
लखनऊ।नगर निगम जहां हाउस टैक्स और वॉटर टैक्स के नाम पर लोगों से मनचाहा टैक्स वसूलते है वही रोड पर चलने वाले व्यक्तियों को नगर निगम की लापरवाही का कामयाजा भुगतना पड़ता है जैसे की कहीं नाली और बड़े-बड़े गड्ढे तो कहीं रोड पर सीवर लाइन के धक्कानों की समस्या आए दिन बनी रहती है शास्त्री नगर चौराहे श्री दुर्गा जी मंदिर के पास बीचों बीच रोड पर सीवर लाइन के धसने से रोड पर लगभग 12 फीट गहरा वह 5 फीट चौड़ा गड्ढा होने से मंदिर आने जाने वाले श्रद्धालुओं वा वाहनों को समस्या का सामना करना पड़ा कब तक बनी रहेगी नगर निगम जिला प्रवाही की समस्या
