मोहनलालगंज सांसद कौशल किशोर और विशिष्ट अतिथि नव निर्वाचित विधायक अमरेश रावत उपस्थित रहे । कार्यक्रम के आयोजक पूर्व प्रधान दुर्गेश शुक्ला “लल्लन” ने अतिथियों का माल्यार्पण
कर स्वागत किया । इस दौरान मौजूद सभी ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तथा सामाजिक सौहार्द एवं भाईचारे के साथ इस सामाजिक पर्व को मनाने का संकल्प लिया। समारोह में शामिल जनप्रतिनिधियों और अन्य लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दीं। मुख्य अतिथि ने कहा कि
होली का त्योहार हमे एकता और भाईचारे का संदेश देता है हमे अपनी संस्कृति को ध्यान में रखते हुए हमारे त्योहारो को मनाना चाहिए और किसी भी प्रकार के नशे आदि से दूर रहकर मानवता का परिचय देना चाहिए यह रंग बिरंगा त्योहार हमारे तन को ही नही बल्कि मन को भी आस्था, प्रेम और विश्वास के रंग में रंग दे ऐसी हमे ईश्वर से प्रार्थना करनी चाहिये। ग्रामीणों ने ढोलक की थाप पर फाग गीत गाए । कार्यक्रम शाम चार बजे से शुरू होकर देर रात दस बजे तक चला ।समारोह में गुजिया और ठंडाई के साथ ही समोसा-छोला,बालूशाही व्यंजनों का लोगों ने लुफ्त उठाया। इस मौके पर नीरज दीक्षित, मुकेश शुक्ला, आशीष त्रिवेदी, अभय दीक्षित उर्फ टिंकू निगोहा प्रधान,राधारमण दीक्षित,अरविंद अवस्थी,छात्र नेता आयुष दीक्षित, कौशलेंद्र तिवारी,नवीन मिश्रा मंडल अध्यक्ष निगोहां युवा मोर्चा,अवनीश अवस्थी,अंजनी मिश्रा, विकास दीक्षित,दीपांशु,नीपू तिवारी, दीनू दीक्षित, छोटू शुक्ला ,सचिन निर्मल समेत सैकड़ो गांव वासी मौजूद रहे ।