तीन अन्तर्राज्यीय तस्कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को लगभग 292 किलो ग्राम अवैध गांजा संग गिरफ्तार किया गया है जिसकी कीमत लगभग 73 लाख रूपये है घटना में प्रयुक्त तीन लग्जरी कार बरामद।
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
लखनऊ।एसटीएफ द्वारा गठित टीम ने मुखबिर कि सूचना के आधार पर गिरफ्तार किए तीन अन्तर्राज्यीय तस्कर अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले गिरोह के तीन सदस्य को लगभग 292 किलो ग्राम अवैध गांजा बरामद जिसकी कीमत लगभग 73 लाख रूपये बताई जा रही है।
एसटीएफ प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया कि कईबार
से मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हो रही थी। इसी दौरान विश्वस्त सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली कि गाँजा तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य भारी मात्रा में गाँजा लेकर उडीसा से जनपद वाराणसी भेजा जा रहा है। इस सूचना पर एस०टी०एफ० लखनऊ की टीम द्वारा स्थानीय पुलिस को साथ लेकर लोढ़ी टोल प्लाजा सोनभद्र के पास से उपरोक्त तस्करों को गिरफ्तार किया गया है कब्जे से 292 किलो अवैध गांजा बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ बताया उसका एक गिरोह है, जो अवैध मादक पदार्थों की तस्करी करता है। इस गिरोह का सरगना राम कुमार सिंह निवासी झारखण्ड है, जो वाराणसी में रहता है। उपरोक्त तीन गाडियों में 02 गाडियाँ (बलेनो ओडी 02 बीपी 5969) (सेल्टास जेएच 05 सी टी 5999) विशाल श्रीवास्तव एवं एक गाड़ी (बीएमडब्लू- नं० ओडी 02 बी एल 9300) राम कुमार की है। राम कुमार के कहने पर मोहम्मद नौशाद ने अपने भाई और मित्र को इस काम में शामिल किया था। इस गाँजा को उडीसा से वाराणसी तक पहुँचाने के लिये नौशाद को प्रति चक्कर 50 हजार रूपये मिलता है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपनी निशानदेही पर परिचय दिया।
1- मो० इरशाद पुत्र मो० रिजवान अंसारी नि० मकान नं० 105, रोड नं0 15, बारी कालोनी, आजाद नगर, मानगो, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूमि।
2- मो० नौशाद पुत्र मो० रिजवान अंसारी नि० मकान नं0 105, रोड नं0 15, बारी कालोनी, आजाद नगर, मानगो, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूमि।
3- रवि बास्के पुत्र कान्द्रा बारके हाउस नं0 46-सी, पटमदा हलुदबनी पगड़ा, जमशेदपुर पूर्वी सिंहभूमि।
अभियुक्तों के विरूद्ध थाना कोतवाली राबर्ट्सगंज, सोनभद्र एनडीपीएस एक्ट कि धारा में अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही स्थानीय पुलिस द्वारा की जा रही है।
