(मोहनलालगंज कोतवाली में आयोजित थाना समाधान दिवस में नही पहुंचे तहसील अफसर,राजस्व से जुड़ी शिकायते लेकर आये फरियादी मायूष लौटे)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप माह के दूसरे व चौथे शनिवार को थाना स्तर पर समाधान दिवस का आयोजन राजस्व समेत पुलिस विभाग से जुड़े मामलो का दोनो विभागो के अफसरो की मौजूदगी में निस्तारण करने के उद्देश्य से किया जाता है.फरियादियो को भी उम्मीद रहती है कि तहसील के जिम्मेदार अधिकारी थाना समाधान दिवस में आएगे ओर उनकी समस्यो को सुनकर समाधान करेंगे,लेकिन राजधानी के मोहनलालगंज तहसील से सटी कोतवाली में ही तहसील अफसर फरियादियों की शिकायते सुनने नही पहुंचते है खानापूर्ति के लिये राजस्वकर्मियो को केवल थाना समाधान दिवस में भेजे देते है.जिसके चलते राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायते के निस्तारण की आश लेकर आये फरियादियो को मायूस होकर वापस अपने घरों को लौटना पड़ता है.मोहनलालगंज कोतवाली में शनिवार आयोजित समाधान दिवस में एसीपी रजनीश वर्मा ने प्रभारी निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह की मौजूदगी में फरियादियों की शिकायते सुनी लेकिन सुबह दस बजे से लेकर दो बजे तक तहसील का कोई भी सक्षम अधिकारी समाधान दिवस में शिकायत सुनने पहुंचा।जिसके चलते राजस्व विभाग से जुड़ी शिकायतो का निस्तारण नही हो सका ओर फरियादियों को मायूष होकर वापस लौटना पड़ा।पहली शिकायत अभिषेक सिंह चौहान ने करते हुये बताया मोहनलालगंज के पल्टिहा गांव में विद्यालय का निर्माण चल रहा है उसके सामने पड़ी जमीन पर दबंग कब्जा कर निर्माण कर रहा है,पूर्व में लेखपाल व नगर पंचायत के अधिकारियो के मना करने के बाद भी जबरन निर्माण कार्य करा रहा है।एसीपी रजनीश वर्मा ने शिकायत को गम्भीरता से लेते राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
छ:माह से अपनी जमीन पर कब्जे के लिये दौड़ रहा बुजुर्ग…
बुजुर्ग देवी दयाल वर्मा निवासी गीतापल्ली,आलमबाग ने एक बार फिर थाना समाधान दिवस में शिकायत करते हुये बताया उन्होने रिटायर्डमेंट के पैसो से 2010में जैतीखेड़ा गांव में किसान कल्लू से कृषि योग्य जमीन खरीदी थी लेकिन दाखिल खरीज नही कराया था.2017 में किसान कल्लू की सड़क दुर्घटना में मौत हो जाने के बाद उक्त जमीन बेटे मोलहे, अलीजान व पत्नी रशीदाबेगम के नाम वरासत चढ गयी जिसके बाद उक्त सभी ने जमीन पर कब्जा कर लिया,न्यायालय के आदेश पर 28अगस्त2024 को खतौनी से उक्त सभी का नाम खरीज कर बैनामें के आधार पर उसके नाम खतौनी में चढ गयी।बीते छ: माह से अपनी जमीन से कब्जा हटाये जाने के लिये तहसील समेत थाने में दर्जनो शिकायते करने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुयी,बीते माह में भी थाना समाधान दिवस में शिकायत की अफसरो ने कब्जा खाली कराने का आश्वासन दिया लेकिन अब तक कोई कार्यवाही नही की गयी।एसीपी रजनीश वर्मा नाराजगी जताते हुये चौकी इंचार्ज को राजस्व टीम के साथ मौके पर जाकर बुजुर्ग की जमीन से तत्काल अवैध कब्जा हटवाये जाने के निर्देश दिये।
