रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा उन्नाव नगर पालिका क्षेत्र उन्नाव में बसने वाली काशीराम कॉलोनी की जनता ऐसे माहौल में रह रही है जिस माहौल में इंसान तो इंसान जानवर भी रहना पसंद नहीं करेंगे एक तरफ केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार स्वच्छ भारत मिशन को लेकर लाखों-करोड़ों रुपया सफाई के नाम पर ठेकेदारों के हाथों खर्च कर रही है परन्तु वहीं दूसरी ओर उन्नाव में बसी काशीराम कॉलोनी जिसमें बसने वाले लोगों के दहलीज पर सीवर का पानी व अन्य बीमारियां फैलाने वाला कचरा बजबजा रहा है। प्रत्येक कॉलोनी में रहने वाले लोगों के कमरों तक यह बदबू 24 घंटे घुसी रहती है उसी में स्वच्छ भारत मिशन के तहत लोग रहने के लिए मजबूर है ।हमारे क्षेत्रीय संवाददाता ने जब इस कॉलोनी का भ्रमण किया तो देखा इंसानों की हालत मरीजों जैसी हो रही है लेकिन सफाई नाम की चीज नहीं है न ही नगर पालिका प्रशासन में बैठे अधिशासी अधिकारी व नेता नहीं देते ध्यान नवजात शिशु से लेकर जवान बुजुर्ग सभी का हाल बेहाल है लेकिन नगरपालिका उन्नाव अपनी लूट में मस्त है एक तरफ तो हमारा देश विश्व गुरु कहलाने को है तैयार लेकिन ऐसे अधिकारी व कर्मचारीगण जो भारत वासियों का ही नहीं रखते ध्यान तो वह कैसे बनाएंगे विश्व गुरु यह भी एक सवालिया निशान है। जनता का जिला प्रशासन से समाचार के माध्यम से अनुरोध है कि इस पर अति शीघ्र ध्यान दिया जाए वरना कोरोना जैसी महामारी जल्द ही काशीराम कॉलोनी में उत्पन्न हो सकती है।
