जीआरपी चारबाग ने मुखबिर कि सूचना पर चलती ट्रेन से यात्रियों को मोबाइल चोरी करने वाला एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार कब्जे से दो चोरी के मोबाइल बरामद ।
ख़बर दृष्टिकोण संवाददाता सोनू कुमार
लखनऊ।लखनऊ जीआरपी चारबाग ने मुखबिर कि सूचना पर शनिवार को एक शातिर चोर को किया गिरफ्तार जिसके कब्जे से दो चोरी के मोबाइल फोन मौके पर बरामद।पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, प्रथम अमित कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखबिर की सूचना के आधार पर प्लेट फार्म संख्या एक के अंतिम छोर कानपुर साइड पर रेलवे स्टेशन थाना जीआरपी चारबाग लखनऊ से गिरफ्तार किया गया है ।जिसके कब्जे से चोरी के दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं।शातिर ने अपना परिचय शिवा उर्फ शिवम गुप्ता (30) पुत्र विनोद कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला बाबा परमहंस नगर थाना दिवियापुर जनपद औरैया के रूप में दिया है।पूछताछ में शातिर ने बताया कि यह मोबाइल बिहार सम्पर्क क्रांति एक्स० से रेलवे स्टेशन ऐशबाग मे चलती ट्रेन से चोरी किया था आज यह मोबाइल बेचने के लिए चारबाग आया था। यह मोबाइल करीब पांच महीने पहले चलती ट्रेन से यह मोबाइल चोरी किया था। अब पैसे की कमी होने पर आज मै मोबाईल फोन को बेचने के लिये यहां आया था । फिलहाल पकड़े गए शातिर को हिरासत में लेकर विधिक करवाही कि जा रही है।
