ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।नगराम क्षेत्र के समेसी मजरा रामबक्शखेड़ा निवासी किसान महेश ने बताया उसका बेटा शिवचरन(24) नेवाजखेड़ा के रामपाल के टेंट हाऊस मे काम करता था.गुरुवार को देवती गांव में बंशीलाल के घर शादी समारोह में बेटा शिवचरन टेंट लगाने गया था,जहां एक खेत में टेंट लगाने के दौरान लोहे का पाइप खेत के ऊपर से गुजरी हाईटेंशन लाइन में छु गया जिसके बाद करंट लगने से बेटा गम्भीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद मौके पर मौजूद टेंट मालिक घायल मजदूर को आनन फानन इलाज के लिये मोहनलालगंज सीएचसी लेकर गये,जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मृतक मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया मृतक मजदूर के परिजनो के तहरीर देने पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जायेगी।
