ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।निगोहां क्षेत्र के अकबरपुर बेनीगंज निवासी महिला पूजा ने गुरुवार को पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए बताया कि उसका बेटा चमन(18वर्ष) एक टेंट हाउस में काम करता है बुधवार रात मंगटईया गांव के सुनील की बेटी की शादी समारोह में बेटा चमन टेंट लगाने गया हुआ था। रात्रि करीब 12 बजे के करीब वो डीजे के पास बैठा हुआ था तभी
मंगटईया के अमित कुमार रावत अपने दो भाँजो के साथ उसके पास पहुंचे और डीजे बंद करने की बात कहकर बेटे की पिटाई करते हुए उसे करंट दौड़ रहे नंगे तारो के ऊपर फेंक दिया करंट की चपेट में आने से उसका बेटा झुलस गया।जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगो ने परिजनो जो सूचना देने के घायल मजदूर को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर पर आरोपियो पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी हैं।
