लखनऊ। बंथरा इलाके में बुधवार को पेट्रोल पंप के बगल मौजूद एक ढाबे पर एलपीजी सिलेंडर में अचानक आग लगने से वह तेज धमाके के साथ फट गया। आनन फानन घटना की सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई। सूचना पाकर पहुंची दमकल गाड़ियों ने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया। पेट्रोल पंप के ठीक बगल हुई इस घटना से बड़ा हादसा होते-होते बच गया। उन्नाव जिले के सोहरामऊ थानान्तर्गत निधान खेड़ा निवासी जंग बहादुर सिंह उर्फ जंगली का बंथरा में बनी के पास कानपुर रोड स्थित न्यू प्रधान ढाबा है। यह ढाबा दो भागों में बंटा है। इसके एक हिस्से में फास्ट फूड, जबकि दूसरे हिस्से में भोजनालय संचालित होता है। ढाबे का भोजनालय संचालित होने वाला हिस्सा पेट्रोल पंप के ठीक बगल स्थित है। बताते हैं कि बुधवार अपराह्न करीब 2 बजे भोजनालय वाले हिस्से में खाना बनाया जा रहा था। तभी अचानक एलपीजी गैस सिलेंडर में आग लग गई। सिलेंडर में आग लगने से वहां पर अफरा तफरी मच गई, लोग इधर-उधर भागने लगे। जबकि ढाबे पर काम कर रहे मजदूर आग बुझाने का प्रयास करने लगे। लेकिन जब तक मजदूर उसे बुझाने की कोशिश करते, तब तक तेज धमाके के साथ सिलेंडर फट गया। आनन फानन इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी गई। उधर इस घटना से बगल में मौजूद पेट्रोल पंप पर भी हड़कंप मच गया। पेट्रोल पंप कर्मी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए आग बुझाने वाले यंत्र लेकर तैयार हो गए। उधर घटना की सूचना पाकर पहुंची दो दमकल गाड़ियों ने आनन फानन आग पर काबू पा लिया। फिलहाल इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। लेकिन मौके पर मौजूद लोगों में यह चर्चा जरूर रही कि अगर आग तेज हवा से फैल जाती तो पेट्रोल पंप को भी अपनी चपेट में ले सकती थी। जिससे बड़ा हादसा भी हो सकता था।