पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से की |
आलमबाग सवांददाता खबर दृष्टिकोण | अपराधों पर पर्दा डालने में सुर्खियों में रहने वाली आशियाना पुलिस एक और कारनामा सामने आया जहाँ दर्ज मुकदमे में थाना प्रभारी के सुलह समझौते की बात न मानने पर झुंझलाये थाना प्रभारी ने विपक्षी पार्टी से तहरीर लेकर क्रास मुकदमा दर्ज कर दिया | पुलिस के इस रवैये से झुब्ध हो पीड़ित ने पुलिस आयुक्त से थाना प्रभारी के खिलाफ शिकायत की है |
आशियाना थाना क्षेत्र के डी एस 978 सेक्टर डी निवासी नितिन सिंह पुत्र बृजेश सिंह के मुताबिक वह बीते 31 मई को अपनी स्विफ्ट गाड़ी से सेक्टर एन की ओर जा रहे थे इसी दौरान एक तेज रफ्तार लापरवाह पूर्वक गाड़ी चलाते हुए अर्टिका कार सवार ने टक्कर मार दी जिससे गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और कार चालक पीड़ित भी घायल हो गया | सूचना पर पहुंचे थाना प्रभारी ने मौके पर पहुँच मामूली हादसा बताते हुए आपस में समझौता कर लेने की बात कहने लगे लेकिन पीड़ित नहीं माना और अपनी क्षतिग्रस्त गाड़ी थाने पर खड़ा कर मुकदमा दर्ज करने की बात को लेकर अड़ा रहा | आरोप है कि हादसे के अगले दिन दोपहर समय जब पीड़ित थाने पर अपने मुकदमे की कॉपी लेने गया तब थाना प्रभारी अपने अन्य सहयोगियों संग मिलकर मामले में समझौते का दबाव बनाते रहे लेकिन पीड़ित विधिक कार्यवाई पर अड़ा रहा इससे झुंझलाये थाना प्रभारी ने मुकदमे में आरोपी विपक्षी पार्टी से भी तहरीर लेकर क्रास मुकदमा दर्ज कर पीड़ित को आरोपी बना दिया | पुलिस के इस मनमाने रवैये से झुब्ध पीड़ित ने शुक्रवार पुलिस आयुक्त से लिखित शिकायत की है | पुलिस आयुक्त कार्यालय से मामले में कार्यवाई का आश्वासन दिया गया है |