(निगोहां थाना क्षेत्र के खुद्दीखेड़ा गांव के पास एक बाग में अज्ञात युवक का पड़ा मिला शव,चेहरे व शरीर में थे चोटो के निशान)
(ग्रामीणो ने हत्या कर शव को बाहर से लाकर फेके जाने की जताई आंशका)
ख़बर दृष्टिकोण
मोहनलालगंज।निगोहां थाना क्षेत्र के खुद्दीखेड़ा गांव के पास एक बाग में बुद्ववार की सुबह अज्ञात युवक का शव पड़ा मिला।मृतक के चेहरे व हाथो समेत शरीर में कई जगह चोट के निशान थे।शव के पास ही मृतक का शर्ट व चप्पले पड़ी मिली।ग्रामीणो की सूचना के बाद थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने मौके पर पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल के बाद आस-पास गावों के लोगो को मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये लेकिन नाकाम रही।जिसके बाद पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पहचान के लिये मर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया है।ग्रामीणो ने युवक की पीट-पीट कर हत्या करने के बाद बाहर से लाकर शव को यहा फेके जाने का आरोप लगाया है।पुलिस ने पीएम रिपोट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद आगे की कार्यवाही किये जाने की बात कही है।एसीपी रजनीश वर्मा समेत फारेसिंक एक्सपर्ट टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया बुद्ववार की सुबह क्षेत्र के खुद्दीखेड़ा गांव के बाहर राजेन्द्र तिवारी की बाग में एक 35वर्षीय अज्ञात युवक का शव पड़ा होने की ग्रामीणो ने सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर आस-पास गांव के लोगो को मौके पर बुलाकर शिनाख्त कराने के प्रयास किये गये लेकिन पहचान नही हो सकी।मृतक युवक के पैरो के पास उसकी शर्ट व चप्पले पड़ी हुयी थी।
चेहरे व हाथो समेत शरीर में कई जगह चोट के निशान भी थे।जामा तलाशी में पुलिस को पैंट की जेब से 50रूपये व एक राजू पेंटर के नाम की पर्ची मिली।मृतक ने काले रंग की पैंट व लाल-काले रंग की बनियान पहन रखी थी।मृतक युवक की शिनाख्त के लिये रायबरेली व उन्नाव समेत राजधानी के थानो से निगोहां पुलिस सम्पर्क कर गुमशुदगी का व्यौरा भी जुटा रही है।वही पम्पलेंट छपवाकर सोशल मीडिया ग्रुपो समेत गांवो में पुलिसकर्मियो को भेजकर शिनाख्त कराने के प्रयास में भी जुटी है।वही ग्रामीणो की माने तो मृतक युवक के शरीर पर लगी चोटो को देखकर लग रहा था उसकी पीट-पीट हत्या करने के बाद शव को यहा लाकर फेका गया है,क्यो की शरीर में लगी मिट्टी व चोटे हत्यारो से संघर्ष की कहानी बंया कर रहे थे।
