गले पर मिले चोट के निशान,हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज।
लखनऊ खबर दृष्टिकोण। गाजीपुर थाना क्षेत्र में शादी समारोह में सम्मलित होने आये एक युवक का शव गुरुवार को शक्तिनगर ढ़ाल कुकरैल नाला के पास पड़ा हुआ मिला वहीँ मृतक युवक पास ही उसका मोटरसाइकिल भी पड़ा हुआ मिला है। मृतक के गले पर चोट के निशान मिले है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीँ पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
गाजीपुर थाना क्षेत्र के शक्तिनगर ढ़ाल कुकरैल नाला के पास एक युवक का पड़ा हुआ शव मिलने से हड़कंप मच गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शिनाख्त हो जाने पर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है वहीँ पुलिस को मृतक के पास ही उसका पड़ा हुआ मोटरसाइकिल मिला है। पुलिस ने मुताबिक मृतक के गले पर चोट के निशान मिले है जिस पर पुलिस ने युवक की हत्या का आशंका जताया है। वहीँ मृतक युवक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मृतक के पिता ग्राम लालपुरवा पोस्ट सफेदाबाद कोतवाली बाराबंकी निवासी राजकुमार सिंह के मुताबिक उनका मृतक बेटा जितेंद्र सिंह (32) अपने परिवार संग अपनी मोटरसाइकिल से अलीगंज लखनऊ निवासी बबलू सिंह की लड़की की शादी में शामिल होने के लिए घर से बुधवार शाम निकला था । आज उन्हें सुचना मिला कि शक्तिनगर ढ़ाल कुकरैल नाला के पास दामाद की मोटर साइकिल व एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है। पुत्र के गले में चोट के निशान है उसकी हत्या कर फेका गया है ।पुलिस ने पिता की शिकायत पर हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
