खबर दृष्टिकोण लखनऊ | गाजीपुर थाना क्षेत्र बेख़ौफ़ चोरो एक बंद मकान में घुस आलमारी का लॉकर तोड़ कीमती गहने व दस हजार रुपये नगदी चोरी कर फरार हो गए | घर वापस लौटने पर परिजनों को घर में चोरी की जानकारी हुई जिसकी शिकायत पुलिस से की है | शिकायत पर पुलिस ने चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरा नगर सेक्टर 19 मकान संख्या 19/172 में रहने वाले अर्जुन देव भारती अपने परिवार संग रहते है | पीड़ित के मुताबिक वह बीते 19 अगस्त को सपरिवार घर में ताला बंद कर जनपद गौतम बुद्ध नगर गए था जहाँ से 23 अगस्त की रात्रि वापस अपने घर लौटे तो देखा कि ताला तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा उनके घर में आलमारी का लॉक तोड़कर सोने व चांदी के जेवरात एवं दस हजार रूपये नगदी को चोरी कर लिया है। जिसकी तुरंत सुचना पुलिस को दी | सूचना पर पहुंची पुलिस जाँच के बाद पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात चोरो के खिलाफ चोरी की धारा में मुकदमा दर्ज तलाश में जुटी है |
