खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में रविवार शाम एक निजी गेस्ट हॉउस में शादी समारोह आयोजित था सारी तैयारी पुरी हो चुकी थी दुल्हन तैयार थी बारातियो के आने का इन्तजार था इतने में किसी ने शादी समारोह में आये व्यक्ति एक्स पर नाबालिक की शादी कराये जाने का पोस्ट कर दिया | इस पोस्ट से हड़कंप मच गया सूचना पर समारोह में पुलिस बल संग पहुंचे आशियाना प्रभारी निरीक्षक छत्रपाल सिंह ने शादी रोकवा दिया | आशियाना थाना प्रभारी छत्रपाल सिंह ने बताया कि आशियाना क्षेत्र के चांसलर क्लब के पास लार्ड होम गेस्ट हॉउस में रविवार को एक शादी समारोह आयोजित था लड़की पक्ष ने पूरी तैयारी कर रखी थी मेहमान भी आ चुके थे लड़के पक्ष से कुछ बाराती भी आ गए थे केवल बारात आने का इंतजार था तभी शाम समय किसी ने एक्स पर 16 वर्षीय किशोरी का जबरन शादी कराने का पोस्ट वायरल कर दिया जिसकी जानकारी होने पुलिस को वायरल पोस्ट द्वारा हुई| मौके पर एक निजी संस्था की समाजसेवी मधु यादव ने इस शादी का विरोध भी किया जिससे हंगामा मच गया था| पुलिस ने मौके पर पहुँच वर – वधु दोनों पक्षों से वार्ता कर बालिग़ अवस्था में ही शादी करने की बात कह शादी रोकवा दिया और बारात दरवाजे तक नहीं पहुंची आये हुए मेहमानो को खाना खाकर बैरंग ही वापस लौटना पड़ा | वहीं समाजसेवी मधु यादव ने पुलिस से इस शादी को लेकर लिखित शिकायत की है |