उन्नाव, । शराब पीकर गाली देने से मना करना एक परिवार को उस समय महंगा जब दबंगों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। इसमें एक महिला सहित चार लोग घायल हो गए। पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की और सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। अचलगंज थानाक्षेत्र के चौसंधा गांव के मजरे जमुका निवासी जन्म देव पुत्र शियाराम ने बताया कि गांव में उसका पड़ोसी संजू पुत्र कुंवारे मंगलवार रात शराब पीकर उसके दरवाजे पर गालियां दे रहो था। जब उसे मना किया गया तो वह अपने भाइयों के साथ उनके घर में घुस आया और लाठी-डंडों व कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। जिसमें उसके भाई सतीश, बहनोई राजेश, बहन राम देवी व उसे भी चोटें आयी हैं। जिसमें सतीश और राजेश को जिला अस्पताल भेजा गया है। घायल ने तहरीर में संजू, मल्हू, राम बाबू, होरीलाल पुत्र कुंवारे, गोलू व बाबू को आरोपित किया है। बताया कि एक माह पूर्व गांव के स्कूल का गेट उखाड़कर ले जाते समय संजू को पकड़ा था। पुलिस ने उसे चोरी में जेल भेजा था। इससे पहले भी वह मारपीट व चोरी में आरोपित था। इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि पीडि़त की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज की गई है।