*विशाल पीपल का पेड़ मकान पर गिरने से मकान गिरा बाल बाल बच्चे लोग*
*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*
*संसारपुर खीरी* कस्बा संसारपुर आसपास क्षेत्र में रविवार रात तेज आंधी और बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। क्षेत्र में बिजली आपूर्ति पिछले कल से लगातार बाधित है, जिससे उपभोक्ता परेशान हैं।
ग्राम काकोरी विकासखंड बांकेगंज के निवासी नीरज शुक्ला पुत्र शिव भगवान के मकान के पास एक विशालकाय पीपल का वृक्ष खड़ा था रविवार रात आई तेज आंधी और बारिश के चलते पीपल की एक मोटी भारी भरकम डाल टूट कर मकान पर गिर गई जिसके गिरने से नीरज शुक्ला के दो छतो के लेटर टूट कर गिर गए नीरज शुक्ला ने बताया कि उनके घर में शादी का कार्यक्रम था जिस कारण मेहमान आए हुए थे। जिस समय तूफान आया घर में लगभग 15 16 लोग मौजूद थे जिनमें से पांच व्यक्ति छत गिरने से चोटिल हो गए गनीमत या रही कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ बांकेगंज ब्लॉक क्षेत्र में तूफान कितनी तेज था की पेड़ बीच से टूट- टूट कर गिर गए आम के पेड़ व टाहनिया टूट- टूट कर गिर गई जिससे आम की फसल में किसानों को भारी छति हुई है वही क्षेत्र के किसानों ने बताया तेज आंधी और बारिश से मक्के की फसल गिर गई जिससे फसलों में भारी नुकसान हुआ है बिजली के खंबे और तार टूट जाने कल से लगातार बिजली क्षेत्र में गुल है जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है
