ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की लखनऊ मण्डल के ग्राम्य विकास विभाग के कार्यक्रमों की मण्डलीय कार्यशाला एवं समीक्षा बैठक 03अक्टूबर 2023को अपरान्ह 3.00बजे पंचायती राज निदेशालय अलीगंज लखनऊ के आडिटोरियम में आहूत की गयी है।
यह जानकारी देते हुए ग्राम्य विकास आयुक्त जी एस प्रियदर्शी ने बताया कि इस बैठक में लखनऊ मण्डल के सभी मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, उपायुक्त (श्रम रोजगार स्वतः रोजगार), जिला पंचायत राज अधिकारी एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा सभी ब्लाक प्रमुख उपस्थिति रहेंगें ।
इस समीक्षा बैठक हेतु मुख्य विकास अधिकारी, लखनऊ को नोडल अधिकारी नामित किया गया है।
संयुक्त विकास आयुक्त लखनऊ मण्डल को
बैठक से सम्बन्धित समस्त बिन्दओं को सम्मिलित करते हुए बुकलेट एवं पी०पी०टी० तैयार कराने व उसे सभी सम्बंधित को उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।उनके द्वारा ही बैठक की कार्यवृत्त एवं मा० उप मुख्यमंत्री की बैठक में दिए गए निर्देशों के क्रम में कार्यवाही की जायेगी ।
