मृतक की नहीं हुई पहचान, हत्या की आशंका,
आशियाना थाना क्षेत्र का मामला,
आलमबाग,
आशियाना थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात एक अज्ञात युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि शायद युवक की हत्या करने के बाद किसी ने शव को फेंक दिया है। मृतक के बारे में आस पास के थानों में जानकारी कर शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई हैं।
आशियाना कोतवाली इलाके के बंगला बाजार चौकी प्रभारी लव शुक्ला ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार देर रात राम मनोहर लोहिया ट्रांजिट हास्टल के पास एक अज्ञात युवक का शव मिला है मृतक की उम्र लगभग 18 वर्ष के आसपास है । मृतक ने लाल रंग की टी शर्ट व काले रंग की पैंट पहन रखा था और मृतक के चेहरे पर चोट के निशान हैं।पुलिस ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि शायद युवक की हत्या करने के बाद किसी ने शव को फेंक दिया है। मृतक के बारे में आस पास के थानों में जानकारी कर शिनाख्त के प्रयास में जुटी हुई हैं।
