Breaking News

लखनऊ एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा 50 लाख का सोना

लखनऊ, । दुबई और रियाद से तस्कर सोने को लखनऊ तक ला रहे हैं। हालांकि यहां कस्टम की टीम की चौकसी के चलते यह सोना पकड़ा जा रहा है। शुक्रवार को भी रियाद व दुबई से आए सोने को एयरपोर्ट पर पकड़ा गया। पकड़े गए सोने की कीमत करीब 50 लाख रुपये है। यह सोना बिस्कुट व पेस्ट के रूप में लाया गया था।कोरोना के नियंत्रण में आने के बाद अब इंटरनेशनल विमानों के संचालन में तेजी आ रही है। बबल, वंदे भारत के साथ स्पेशल एयर सर्विस के तहत इंटरनेशनल विमान लखनऊ आ रहे हैं। इनमें अधिकांश विमान खाड़ी देशों के हैं। रियाद से आने वाली इंडिगो की फ्लाइठ संख्या जी 8-6006 से दो यात्री चौधरी चरण सिंह अंतरराष्टीय एयरपोर्ट पर उतरे थे। इमिग्रेशन के बाद जब वह कस्टम के पास पहुंचे तो यहां तैनात कस्टम उपायुक्त अर्निका यादव को उन दोनों यात्रियों पर शक हुआ। दोनों से कड़ी पूछताछ की गई। जिसपर दोनों के पास से दो-दो बिस्कुट बरामद हुए। बिस्कुट को अंडवियर में छिपाकर रखा गया था। उनका वजन 700 ग्राम निकला जिनकी कीमत 34.71 लाख रुपये बतायी जा रही है। वहीं दुबई के विमान से ए एक यात्री के पास से सोने का पेस्ट बरामद हुआ। बरामद सोना 14.96 लाख रुपये है।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!