खबर दृष्टिकोण:- रफीक खान
*बरवर खीरी* के नगर पंचायत बरवर में विद्युत विभाग में बिल के नाम पर लूट मचा रखी है हर मांह का बिल जमा किया जा रहा है उसके उपरांत भी मात्र 36 दिन का बिल 2218 रुपए आ जाने से उपभोक्ता परेशान हो गया है जी हां यह मामला है बरबर नगर पंचायत के मोहल्ला बलराम नगर निवासी श्रीपाल का जो निरंतर हर माह बिल जमा भी कर रहा है उसके बावजूद भी मात्र 36 दिन का बिल 2218 रुपए भेज दिया गया है यह बरवर नगर पंचायत का कोई पहला मामला नहीं है ऐसे बहुत से मामले बरबर नगर पंचायत में है श्रीपाल ने बताया की 21 फरवरी को 1670 रुपए का बिल जमा कर पूरा बिल चुकता किया फिर 23 मार्च को 162 रुपए का बिल जमा कर पूरा बिल चुकता किया फिर अप्रैल और मई 2 माह का बिल 334 18 मई को ऑनलाइन जमा किया उसके बाद 22 जून को यानी मात्र 36 दिन का भी 2218 रुपए का बिल आ गया यह बरबर का कोई पहला मामला नहीं ऐसे बहुत से बरबर नगर पंचायत में मामले पेंडिंग पड़े हुए हैं यह उपभोक्ता बरबर हाइडल पर जाते हैं तो उनको बिल सुधरवाने के नाम पर मोहम्मदी जाने को कह दिया जाता है और वह चक्कर लगाते रहते हैं कुछ बिल किसी तरह से संभल जाते हैं तो बहुत से नहीं संभलते हैं हर हाल में परेशान उपभोक्ता को ही होना पड़ता है और विद्युत विभाग के कर्मचारी बिल निकाल कर रफू चक्कर हो जाते हैं फिलहाल बरवर नगर पंचायत की हाइडिल पर बिल क्यों संशोधन नहीं हो सकते और बिल निकालने वाले कर्मचारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं की जाती पूछती है बरबर की जनता बरवर के कुछ समाजसेवी बहुत जल्द जिलाधिकारी महोदया से इस संबंध में मिलेंगे और लिखित प्रार्थना पत्र भी दिया जाएगा ऑनलाइन जमा किए गए बिल की स्क्रीनशॉट साथ में संलग्न है