अल्पसंख्यकों की आवाज को उठाना प्रथम प्रार्थमिकता:- खुर्शीद आलम
लखनऊ :- हाल ही में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में इस्तीफा का दौर जिस तरीके से चल रहा था उसी क्रम में आज लखनऊ प्रदेश कार्यालय सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी पांच कालिदास मार्ग पर कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर की अध्यक्षता में तथा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद आलम के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोग सैकड़ो की तादात में पार्टी कार्यालय पहुंचे जहां पर उन्होंने खुर्शीद आलम के नेतृत्व में सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का दामन थामा जैसा कि आपको मालूम है की हाल ही में सोशल मीडिया पर खबरों का दौर चालू था जिसमें 200 लोगों के इस्तीफा का जिक्र हो रहा था उसी को लेकर आज 200 से अधिक लोगों ने पार्टी को ज्वाइन किया वही ओमप्रकाश राजभर से जब मीडिया कर्मियों ने सवाल किया कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने राजा सुहेलदेव की प्रतिमा को गोमती रिवर फ्रंट में स्थापित करने की बात कही उसी का जवाब देते हुए मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा इससे पहले क्या राजा सुहेलदेव जी की याद अखिलेश यादव को नहीं आई यह सिर्फ राजभर समाज को लुभाने का काम है लेकिन राजभर समाज इनकी चालों से वाकिफ है और कहां जो व्यक्ति अपनी ही बिरादरी के लोगों को इंसाफ न दिला सकता हो वह भला सर्व समाज की क्या बात करेगा तो वही प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद आलम ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की जो लोग भ्रामक बातों को फैलाते हैं उनसे कोई फायदा होने वाला नहीं है सोहेलदेव भारतीय समाज पार्टी में अल्पसंख्यकों का कभी अहित नहीं हुआ और न ही होगा अल्पसंख्यक समुदाय की आवाज को बुलंद करना हमारी प्रथम प्राथमिकता है इस दौरान बुंदेलखंड, पूर्वांचल, पश्चिमांचल, तथा मध्यांचल के नवीन कार्यकर्ताओं का हुजूम लग रहा।
