Breaking News

जिले के टॉपर्स का डीएम ने यूं बढ़ाया हौसला, कहा- टॉप टेन में स्थान प्राप्त करना बड़ी बात

 

 

 

 

(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… डीएम शशांक त्रिपाठी ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट के लोकसभागार में यूपी बोर्ड परीक्षा के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट 2025 के प्रदेश की टॉप टेन सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को फूल-माला व मेडल पहनाकर उनका स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित मेधावियों के अभिभावाकों, संबंधित विद्यालयों के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधकों को भी सम्मानित किया। सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने सभी छात्रों से परिचय प्राप्त करते हुए उनकी सक्सेज स्टोरी जानी और भविष्य में उनके क्या सपने हैं इस विषय में भी बातचीत की और छात्र-छात्राओं से अपनी स्वयं की पढ़ाई और सफलता की कहानी शेयर करते हुए उन्हें आशीर्वचन दिया। मेधावियों को सम्मानित करते हुए जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी ने कहा कि ईमानदारी के साथ कठिन परिश्रम कर मेधावियों ने जिले स्कूल व अपने परिवार का नाम रोशन किया है। उन्होंने कहा कि अच्छे अंक लाना और टॉप टेन में आना बड़ी बात है। इस मौके पर प्रशिक्षु आईएएस तेजस के, जिला विद्यालय निरीक्षक श्री ओपी त्रिपाठी सहित छात्राओं के अभिभावक और शिक्षक गण उपस्थित रहे। जिले में के छात्र जो प्रदेश की टॉप 10 मेरिट लिस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं, उनमें हाई स्कूल की परीक्षा में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज रामसनेहीघाट के छात्र अभिषेक कुमार यादव ने 600 में से 586 अंक हासिल किए हैं, वह प्रदेश में दूसरे स्थान पर रहे हैं। इसके बाद श्री साई इंटर कॉलेज की असना फातिमा जैदी रही हैं, असना फातिमा प्रदेश में चौथे स्थान पर रही हैं। इसके बाद महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की ग़दीर फातिमा और सारिका पांडे रही हैं, दोनों ने 600 में 582 अंक हासिल किए हैं, गदीर फातिमा और सारिका पांडे ने प्रदेश की मेरिट सूची में छठवां स्थान हासिल किया है। इसके बाद तहसील फतेहपुर के एसएसएमआईसी की छात्रा शुभी वर्मा रही हैं, उन्होंने 600 में से 581 अंक हासिल किए हैं, वह प्रदेश की रैंकिंग में सातवें स्थान पर रही हैं। इसके बाद श्री साई इंटर कॉलेज की छात्रा वृतिका वर्मा का स्थान रहा है। उन्होंने 600 में से 579 अंक हासिल करके प्रदेश में 9वां स्थान प्राप्त किया है। इसके बाद महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की कलश वर्मा और जैदपुर के द मॉडर्न एकेडमी इंटर कॉलेज की छात्रा शगूफी मलिक ने 600 में से 578 अंक हासिल कर दसवां स्थान प्राप्त किया है। इंटरमीडिएट में महारानी लक्ष्मीबाई इंटर कॉलेज की अंशिका त्रिपाठी ने प्रदेश की मेरिट में जगह बनाते हुए 500 में 480 हासिल किए हैं, और पांचवें स्थान पर रही है। इन छात्र-छात्राओं को जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया। इसके अलावा निजामपुर गांव के इतिहास में पहली बार हाई स्कूल परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र राम केवल और उनके माता-पिता को भी जिलाधिकारी ने सम्मानित किया।

About Author@kd

Check Also

कपड़ा व्यवसायी ने खुद को मारी गोली

        खबर दृष्टिकोण अली अब्बास अशरफ – बाराबंकी। नगर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!