। (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक की संदिग्ध मौत के बाद उसके परिजनों ने युवक की पत्नी, सास व सालों पर पीट पीट कर हत्या का आरोप लगाया है। परिजनों व ग्रामीणों के हंगामे के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार मसौली थाना क्षेत्र के ग्राम चुरौलिया निवासी बंशीलाल का पुत्र सरवन अपनी पत्नी खुशबू के साथ जैदपुर थाना क्षेत्र के इमामीपुर स्थित अपने ननिहाल में रहता था। बीती 1 मई 2025 को सरवन के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद देर रात जब मृतक का शव चुरौलिया पहुंचा तो परिजन व ग्रामीण मृतक की पत्नी, सास व सालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। परिजनों का आरोप था, कि पत्नी पति पत्नी में हुए विवाद के बाद बहू खुशबू ने अपनी मां व भाइयों अमित व अंकित के साथ मिलकर उनके बेटे की हत्या कर दी है। हंगामे की सूचना पर पहुंची क्षेत्राधिकारी रामनगर गरिमा पंत व थाना अध्यक्ष ने आक्रोशित लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास किया, लेकिन परिजन व ग्रामीण आरोपियों पर कार्यवाही की अपनी मांग पर अड़े रहे। इसके बाद सीओ ने मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए तब जाकर लोगों का आक्रोश शांत हो सका।
