(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। सिरौली गौसपुर क्षेत्र के टमाटर किसान आर्थिक संकट में है खेतों में पका टमाटर बिक नहीं पा रहा है। व्यापारी या तो खरीदने से मना कर रहे हैं या फिर बेहद कम दाम दे रहे हैं। पीठापुर के किसान पवन कुमार ने 10 बीघा में टमाटर की खेती की एक व्यापारी ने खरीदने का वादा किया टमाटर तुड़वाने के बाद वह संपर्क में नहीं आ रहा अब तोड़ा गया टमाटर खेतों में सड़ रहा है। किसान आनंद कुमार की स्थिति भी चिंता जनक है, उन्होंने चार बीघा में टमाटर की खेती पर 50 हजार रुपए खर्च किए व्यापारी 25 से 28 किलो के कैरेट को मात्र 60 रुपए में खरीदना चाह रहे हैं। रोहित कुमार के खेत में भी पका टमाटर लगा है, उन्हें तुड़ाई की कीमत भी नहीं मिल पा रही है। सफदरगंज थाना क्षेत्र के चौलिया गांव के व्यापारी गुड्डू का मामला सामने आया है उसने 80 रुपए प्रति कैरेट के हिसाब से टमाटर खरीदा। अब वह न भुगतान कर रहा है, और न ही फोन उठा रहा है। किसानों को इससे पहले खरबूजा और तरबूज की फसल में भी नुकसान हुआ था। अब टमाटर की खेती भी घाटे का सौदा साबित हो रही है। पीड़ित किसानों में रामू, किशोर, प्रवीण कुमार, धीरज कुमार और कल्लू शामिल हैं। किसानों ने व्यापारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
