खबर दृष्टिकोण
संवाददाता अवनीश पाण्डेय
*लखनऊ।* मोहनलालगंज के जबरौली गांव निवासी समाजसेवी दुर्गेश शर्मा की पुत्री सारिका ने इंटरमीडिएट परीक्षा में 98.25% अंक प्राप्त कर परिवार व जबरौली गाँव सहित क्षेत्र में अपने स्कूल व मां-बाप के साथ ही गांव वालों का नाम रोशन किया है। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम में बालिकाओं ने फिर भारी संख्या में बाजी मारी है, तो वही सिटी मंटेंसरी स्कूल की होनहार छात्रा सारिका निवासी ग्राम जबरौली ने 98.25% अंक प्राप्त कर परिवार व जबरौली गाँव सहित क्षेत्र में अपने स्कूल व मां-बाप के साथ ही गांव वालों का नाम रोशन किया है। 98.25% अंक प्राप्त करने से स्कूल व परिवार सहित जबरौली गाँव के लोगों में खुशी का माहौल बना हुआ है। 98.25% अंक प्राप्त करने वाली जबरौली गांव की छात्रा सारिका को फूल मालाओं के साथ मुंह मीठा करा कर उसका हर्षवर्धन किया गया। ग्रामीणों ने बिटिया को आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की एवं परिजनों को शुभकामनायें दी।
