Breaking News

लखीमपुर खीरी डीएम-एसपी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण, दिए निर्देश

 

बंदियों से बात कर लिया सुविधाओं का फीडबैक, परखी खाने की गुणवत्ता

बंद दरवाज़ों के भीतर, व्यवस्था की खुली पड़ताल

डीएम-एसपी का औचक निरीक्षण बना बंदियों के लिए भरोसे की दस्तक

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा

 

 

लखीमपुर खीरी 30 अप्रैल। कारागार प्रशासन द्वारा बन्दियों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं, कारागार की साफ-सफाई तथा अन्य व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए शुक्रवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व एसपी संकल्प शर्मा ने संयुक्त रुप से जिला कारागार का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की पड़ताल की

डीएम-एसपी ने बंदी ग्रह में जाकर बंदियों का हालचाल जाना एवं खाने-पीने के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही जेल प्रशासन को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न बैरिकों में जाकर बंदियों से मूलभूत सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली। कारागार में साफ-सफाई व्यवस्था मिलने पर संतोष व्यक्त किया। निर्देश दिए कि इसी प्रकार प्रतिदिन जेल में साफ-सफाई बनाए रखी जाए। निरीक्षण के दौरान बंदियों को भोजन का वितरण किया जा रहा था। दोनों अधिकारियों ने भोजन की गुणवत्ता चेक की और बंदियों से

बात कर सुविधाओं का फीडबैक लिया

डीएम-एसपी ने जेल के बैरक, पाकशाला, अस्पताल, आदि का निरीक्षण किया। बंदियों से वार्ता कर स्थिति का जायजा लिया। उनकी समस्याओं की जानकारी लेकर उनके निस्तारण के लिए जेल अधिकारियों को निर्देश दिया।

उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल कक्ष का अवलोकन किया। उन्होंने एक-एक कैमरे के जरिए पूरे परिसर की गतिविधियों को देखा। निर्देश दिए कि इस कंट्रोल कक्ष के माध्यम से भी सतत निगरानी की जाए। निरीक्षण के दौरान कारागार अधीक्षक पीडी सलोनिया, जेलर हरिवंश कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर डिप्टी जेलर रीता राजभर, सुनील वर्मा, भोजराज सिंह, चिकित्सक डॉ शिवपूजन मौजूद रहे

डीएम बोली, कारागार परिसर में गौशाला निर्माण की बनाए रणनीति, गौसेवा से सुधारात्मक अनुभव का लक्ष्य

जिला कारागार निरीक्षण के दौरान डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने कारागार परिसर में गौशाला स्थापित किए जाने के संबंध में रणनीति तैयार करने के निर्देश दिए। इस पहल का उद्देश्य न केवल पशुपालन को बढ़ावा देना है, बल्कि बंदियों को गौसेवा के माध्यम से सुधारात्मक अनुभव भी प्रदान करना है। डीएम ने कहा कि गौशाला कारागार के भीतर कर्तव्य, करुणा और कौशल के संतुलन का केंद्र बन सकती है।

[4/30, 7:36 PM] +91 99198 45988: *पीड़िताओं ने कॉलेज के प्राचार्य पर अवैध धन उगाही व परीक्षा में न बैठने देने का लगाया आरोप*

*खबर दृष्टिकोण संवाददाता*

  *संसारपुर खीरी* थाना गोला के अंतर्गत रहने वाली दो पीड़ताओ ने डीएम साहिबा लखीमपुर खीरी को प्रार्थना पत्र देते कॉलेज में परीक्षा देने व अवैध धन उगाही की मांग करने पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की है। गोला थाना के अंतर्गत ग्राम अढौला पोस्ट बखारी की रहने बाली दो पीड़िताये सुहाना बानो पुत्री रशीद अहमद व इल्मा अंसारी पुत्री आरिफ ने अपने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाते हुए बताया जीवन लात कमला देवी कन्या महाविद्यालय स्थित अलीगंज रोड पुनर्भूग्रन्ट गुप्ता कालोनी गोला मे बी ए प्रथम की छात्राएं है और दोनो की केवल 3 दिन लेट फीस होजाने के कारण पीड़ताओ से प्रधाचार्य वेद प्रकाश कह रहे कि यदि आप लोग 1500- 1500 नहीं देंगी तो संस्था मे आप दोनों लोगों का फार्म आनलाइन नहीं करने दिया जाएगा व परीक्षा में बैठने भी नहीं देगें। जब कि दोनो के एक समेष्ठ का पूरी फीस जमा है। पीड़ितों ने डीएम साहिबा से न्याय की गुहार लगायी

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!