ख़बर दृष्टिकोण।
अंकित कुमार द्विवेदी
कालपी जालौन
गुरुवार को उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह ने बरखेरा गांव की गौशाला का औचक निरीक्षण। इस दौरान परिसर में गंदगी देखकर स्वच्छता बनाये रखने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन के निर्देश के अनुरूप उपजिलाधिकारी सुशील कुमार सिंह औचक ढंग से कदौरा बिकास खंड के ग्राम बरखेरा गौशाला पहुंचे। जहां उन्होंने गौशाला में गौशाला के भूसे,हरे चारा , दाना के स्टॉक व रखरखाव देखा। परिसर में मौजूद 75 गौवंशो गायों की गणना कर अभिलेखों से मिलान किया। गौशाला में पानी तथा प्रकाश व्यवस्था का भी जायजा लिया। गायों के संरक्षण छाया आदि व्यवस्था को परखा। परिसर के कई स्थानों में गंदगी की समस्या को देखते हुए उन्होंने ड्यूटी में मौजूद कर्मियों को निर्देश दिए कि परिसर में सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। बरसात के मौसम को देखते हुए गायों के लिये छाया की बेहतरीन इंतजाम रखे जायें।उन्होंने कहा कि सभी गौशालाओं का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान लेखपाल अनूप कुमश गौशाला के अलावा कर्मचारी मौजूद रहे।
