Breaking News

जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के साथ की बैठक

 

लखनऊ, । यूपी विधानसभा के सामान्य निर्वाचन को कुशलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी अभिषेक प्रकाश की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में समस्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आहूत की गई। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के नवीनतम दिशानिर्देशों से राजनैतिक पार्टियों को अवगत कराना ही इस बैठक का मुख्य उद्देश्य है। ताकि सभी इसके प्रति जागरूक रहें। इसके बावजूद यदि किसी पार्टी या प्रत्याशी की ओर से नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो उस पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।उन्होंने बताया कि जनपद में चतुर्थ चरण में चुनाव होगा। निर्वाचन की अधिसूचना की तिथि 27 जनवरी। नामनिर्देशन हेतु अन्तिम तिथि 03 फरवरी , नामनिर्देशन की जांच की तिथि 04 फरवरी, नाम वापसी की अन्तिम तिथि सात फरवरी, मतदान की तिथि 23 फरवरी, मतगणना की तिथि 10 मार्च है। उन्होंने कहा 15 जनवरी तक कोई भी रोड शो, पदयात्रा, साइकिल रैली/ बाइक रैली आदि का आयोजन किसी भी व्यक्ति विशेष या किसी भी राजनीतिक दलों के द्वारा नहीं होगा। उन्होंने बताया कि विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में जनपद में कुल मतदाताओं की संख्या 38,04,114 है। जिसमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 20,26,589 महिला मतदाताओं की संख्या 17,77,319 व अन्य मतदाताओं की संख्या 206 है। 18 से 19 आयु वर्ग के कुल 35047 नये मतदाता बनाये गये।जनपद में कुल मतदान केंद्रों की संख्या 1526 व कुल मतदेय स्थलों की संख्या 4018 है। वहीं मतदाताओं का जेंडर रेशियो 877 है। जनपद में मतदाताओं का ईपी0 रेशियो 66.06 प्रतिशत है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों का शत-प्रतिशत सख्ती के साथ पालन कराया जाएगा। भारत निर्वाचन आयोग के समस्त निर्देशों व कोविड प्रोटोकॉल का शत-प्रतिशत पालन करना होगा। पब्लिक रूट, किसी चौराहों व गलियों में किसी भी प्रकार की बैठक/नुक्कड़ नाटक आदि आयोजित नहीं किए जाएंगे। यदि कोई भी व्यक्ति या उम्मीदवार भारत निर्वाचन आयोग की गाइडलाइन का उल्लंघन करता पाया जाता है तो नियमानुसार कार्यवाही करते हुये मुकदमा पंजीकृत कराया जाएगा।जिला निर्वाचन अधिकारी ने यह भी अवगत कराया गया कि कोरोना पॉजिटिव तथा 80 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों के लिए पोस्टल बैलट की भी सुविधा रहेगी। उसकी फोटोग्राफी भी की जाएगी। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों के समस्त प्रतिनिधियों से अनुरोध किया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन किया जाए। मतदाताओं को जागरूक करने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में मैसिव वोटर अवेयरनेस अभियान चलाया जाएगा। हम सब की ज़िम्मेदारी कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन करते हुए वोटिंग प्रतिशत बढ़ाना है। जनपद में कई मॉडल बूथ व पिंक बूथ बनाए जा रहे है। पिंक बूथों पर सभी कार्मिक महिलाए ही होंगी। इसी प्रकार से जनपद में एक विशेष दिव्यांगजन बूथ भी बनाया जा रहा है, जिसमें सभी कार्मिक दिव्यांगजन ही होंगे। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, सहायक ज़िला निर्वाचन अधिकारी, सीटीओ व समस्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य पस्थित रहे।

About Author@kd

Check Also

मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय मुकीमपुर में जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

    प्रधानाध्यापिका व शिक्षकों ने छात्राओं को दिए उपहार। खबर दृष्टिकोण सिधौली/सीतापुर । तहसील …

error: Content is protected !!