Breaking News

आजमगढ़ में नटवर लाल को पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

आजमगढ़। पुलिस के हाथ एक बड़ा नटवरलाल लगा है। वह बायोमीट्रिक क्लोन बनाकर गरीबों के रुपये उड़ा देता था। एक मामले की शिकायत पर साइबर पुलिस सक्रिय हुई तो आरोपित को मऊ जिले से दबोच लिया। उसने पूछताछ में बायोमीट्रिक क्लोन बनाने की सच्चाई बताई तो पुलिस के होश पाख्ता हो गए। उसकी जड़ें तलाशने के लिए पुलिस मामले की गहराई से छानबीन शुरू कर दी है।दिवाकर गिरी मऊ जिले के रानीपुर थाना क्षेत्र के पड़री गांव के निवासी हैं । उनके बैंक खाते से ढाई लाख रुपये निकाल लिए गए। उन्हें इस मामले की जानकारी हुई जब इलाहाबाद बैंक की शाखा में अपने खाता से रुपये निकालने के लिए गए थे । परदेश रहने के चलते पीड़ित ने देर से घटना की प्राथमिकी आजमगढ़ परिक्षेत्र के साइबर थाना में दर्ज कराया था। चूंकि मामला मऊ का था लिहाजा डीआइजी अखिलेश कुमार मीणा ने भी गंभीरता से लिया। उसके बाद तो साइबर क्राइम थाना के प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश यादव भी अलर्ट हो गए। उन्होंने आरक्षी मनीष सिंह को तथ्य जुटाने के कार्य में लगाया। इंस्पेक्टर ने मानीटरिंग की तो तथ्यों के सहारे पुलिस जांच को आगे बढ़ाई तो दूध-पानी अलग हो गया।इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़ित ने बताया कि खाते से रुपये निकाले गए हैं। जांच में इस पर मुहर लग गई। बैंक ने इस बात की पुष्टि कर दी कि आधार के जरिए रुपये निकाले गए हैं। एक तथ्य और सामने आया कि पीड़ित के घर से ग्राहक सेवा केंद्र 40 किमी. दूर है। चूंकि रुपये पांच बार में निकाले गए, लिहाजा यह भी तय हो गया कि कोई रोजाना 40 किमी. दूर क्यों जाएगा। तहकीकात पूरी हुई तो आरोपित को सर्विलांस पर लिया गया तो शुक्रवार की सुबह मऊ जिले के सिपाह के समीप से गिरफ्तार कर लिया । पकड़ा गया साइबर अपराधी अंकित कुमार सिंह पुत्र लल्लन सिंह ग्राम बनपोखरा थाना मधुबन जिला मऊ का निवासी है । पुलिस ने उम्मीद जताई कि पहले भी ऐसे काम कर चुका होगा। यहा जानने की लिए जांच की जा रही है।

About Author@kd

Check Also

सीएससी संचालक से लूट करने वाला मुठभेड़ में गिरफ्तार, 9 सितंबर को बाइक सवार लुटेरों ने घटना को दिया था अंजाम

    ख़बर दृष्टिकोण उन्नाव संवाददाता अजीत कुमार यादव   उन्नाव। फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र …

error: Content is protected !!