गोसाईगंज; लखनऊ; भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति की विभिन्न समस्याओं को लेकर
शुक्रवार को गोसाईगंज ब्लाक के अन्तर्गत जमालपुर कुर्मियान गांव में ग्राम उपाध्यक्ष एवं बुजुर्ग किसान नेता धनीराम जी की अध्यक्षता में बैठक हुई ।जिसका संचालन शिवलर न्याय पंचायत अध्यक्ष भागौती प्रसाद वर्मा ने किया। बैठक में इस भीषण गर्मी के बावजूद भी काफी संख्या में कार्यकर्ता और किसान मौजूद रहे ।बैठक में आये हुए कार्यकर्ताओं एवं किसानों ने गलियों की मरम्मत तथा सोलर लाइट,शौचालय निर्माण हेतु सहायता, आवासीय कॉलोनी और फसलों की सिंचाई हेतु बोरिंग सुविधा प्रदान करने की मांग की। बैठक में उपस्थित लखनऊ जिला संरक्षक रज्जन लाल वर्मा ने कार्यकर्ताओं को याद दिलाया कि जिन सुविधाओं की आप मांग कर रहे हैं,वह आपका अधिकार है। केवल आपको इतना करना है, कि इसके लिए आप अपनी आवाज शासन प्रशासन में बैठे अधिकारियों तक पहुंचाएं,यह तभी संभव होगा,जब आप ज्यादा से ज्यादा संगठित होंगे। आज भारतीय किसान यूनियन लोक शक्ति किसानों और मजदूरों की लड़ाई लड़ने वाला अग्रणी संगठन के रूप में पूरे देश में पहचाना जाता है। इसका जीता जागता उदाहरण है, अभी विगत दिनों अनुभवी जिला अध्यक्ष धर्मेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में तथा जिला प्रमुख महासचिव हरिश्चंद्र वर्मा और मोहनलालगंज तहसील अध्यक्ष हौसलेंद्र पटेल की सूझबूझ और तर्कों से किसानों के लम्बित प्रकरणों का तहसील प्रशासन से निस्तारण कराया गया है। यह सब कार्य संगठन के बदौलत ही आसान हुआ है। आगे जो भी समस्याएं होंगी, उन्हें भी आप के बल पर संगठन निस्तारित कराने का काम करेगा। आज़ की बैठक में प्रमुख रूप से जिला सचिव हरिश्चंद्र, गोसाईगंज ब्लाक सचिव मिश्रीलाल,दोरिया ग्राम अध्यक्ष विशम्भर दयाल, जमालपुर कुर्मियान ग्राम अध्यक्ष राजकुमार अपने विचार रखते हुए,संगठन को अधिक से अधिक विस्तार कर और मजबूत करने की बात कही ।



