खबर दृष्टिकोण समीर खान
लखनऊ। लखनऊ नगर निगम द्वारा शहर की व्यवस्थाओं को और अधिक दुरुस्त करने के उद्देश्य से बुधवार को जोन-8 कार्यालय में जोनवार निरीक्षण और समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। महापौर के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में हाउस टैक्स एसेसमेंट में गड़बड़ी, अतिक्रमण, नालों की सफाई, साप्ताहिक बाजारों की व्यवस्था और नागरिकों की शिकायतों जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान मौके पर ही कई निर्णय लिए गए और संबंधित अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किए गए, जिससे साफ है कि नगर निगम शहर की व्यवस्था सुधारने के लिए पूरी तरह गंभीर है।इस बैठक में क्षेत्र के पार्षदगण, अपर नगर आयुक्त डॉ. अरविंद कुमार राव, जोनल अधिकारी, एक्सीएन समेत सभी संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक के दौरान हाउस टैक्स रिवीजन से जुड़ी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए यह स्पष्ट निर्देश दिया गया कि 01 अप्रैल 2022 से ही किया जाए। किसी भी टैक्स एसेसमेंट में गड़बड़ी की शिकायत मिलने पर जिम्मेदारों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महापौर ने स्पष्ट कहा कि समान आकार के मकानों पर अलग-अलग टैक्स निर्धारण की शिकायतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी और इसकी तत्काल जांच कर संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।आगामी वर्षा ऋतु के दृष्टगत स्वच्छता व्यवस्था को लेकर महापौर ने विशेष चिंता जताई और निर्देश दिए कि नालों की सफाई में किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। जलभराव और बदबू की समस्या को समाप्त करने के लिए आरआर, इंजीनियरिंग व स्वास्थ्य विभाग को समयबद्ध रूप से सफाई कराई जाए और इसकी निगरानी अधिकारी स्वयं करें।
*अतिक्रमण पर साप्ताहिक कार्रवाई अनिवार्य*
महापौर ने जोनल अधिकारियों को निर्देश दिया कि अतिक्रमण के खिलाफ प्रत्येक सप्ताह एक दिन प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। उन्होंने चेतावनी दी कि केवल सांकेतिक कार्रवाई से काम नहीं चलेगा, बल्कि ऐसे परिणाम सामने आने चाहिए जो लोगों में चेतावनी का संदेश दें और सड़कें अतिक्रमण मुक्त रहें।



