रिपोर्ट मो०अहमद चुनई
पुरवा-उन्नाव:- पत्नी को गला दबाकर मारने के आरोप में फरार चल रहे पति को स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा जबकि मृतका की सास व ससुर अभी भी फरार है। मृतका की मां द्वारा दी गई तहरीर पर पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था।
प्राप्त विवरण के अनुसार मामला कोतवाली क्षेत्र के नगर मोहल्ला वजीरगंज से सम्बन्धित है जहांप्रभा पत्नी रामदयाल निवासी द्वितीय तल पिलंजी, ग्राम व थाना सरोजनीनगर नई दिल्ली ने बीते 9 जुलाई को कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थनापत्र में बताया था कि उसकी बेटी उषा उम्र लगभग 28 वर्ष को ससुराल में उसके पति संदीप पुत्र नरेश सैनी, उसके ससुर नरेश व उसकी सास रामा निवासीगण वजीरगंज थाना व कस्बा पुरवा ने बेटी को गला दबाकर मार डाला था। उक्त घटना के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा था और ससुरा ली जनोंपर विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। तभी से सभी आरोपी फरार थे। मुखबिर की सूचना पर उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार यादव, कांस्टेबल हिमांशु जाट व पंकज कुमार ने सोमवार को मुख्य आरोपी पति संदीप पुत्र नरेश सैनी को कस्बा के मिर्री चौराहा से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।