(मायके पक्ष ने दहेज की मांग ना पूरी करने पर हत्या का करने का लगाया आरोप)
ख़बर दृष्टिकोण लखनऊ।
मोहनलालगंज।पीजीआई थाना क्षेत्र की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों मौत के मामले में परिजनों ने ससुराल पक्ष पर दहेज की मांग को लेकर हत्या का आरोप लगाया। पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस ने महिला के पति सहित ससुरालजनों पर दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।
बाराबंकी के नगर कोतवाली स्थित कानून गोयन मोहल्ला निवासी राजेश रस्तोगी ने 2019 में अपने बेटी कल्याणी उर्फ शैली का विवाह सैनिक नगर तेलीबाग निवासी जितेंद्र कुमार से किया था। राजेश का आरोप था कि शादी के बाद से ही कम दहेज के लिये उसके जेठ मनीष, सास लक्ष्मी देवी व जेठानी वन्दना बेटी को प्रताड़ित कर दस लाख रूपये और कार की मांग करते थे। बीते 26 अप्रैल को रात में उन्हें ससुराल से फोन आया बेटी की तबियत खराब है इसके बाद वह बेटे के साथ तेलीबाग उसके ससुराल पहुंचे। वहां देखा कि उसके गले व शरीर में निशान थे। ससुराल पक्ष के लोगो ने बेटी का इलाज नही करवाया इसके बाद उन्होंने बाराबंकी के अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां पर इलाज के दौरान अगले दिन उसकी मौत हो गई। वहीं बाराबंकी में उसका पोस्टमार्टम करवाया गया। इसके बाद पीजीआई थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी।
पुलिस ने शिकायत के आधार पर पति जितेंद्र कुमार,जेठ मनीष,जेठानी वंदना व सास लक्ष्मी देवी के विरुद्ध दहेज हत्या सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया।