खबर दृष्टिकोण संवाददाता संसारपुर
*संसारपुर खीरी* पलिया विधायक रोमी साहनी असहाय और जरूरतमंद के साथ हमेशा खड़े रहते हैं इसी क्रम में बाबा साहब अंबेडकर जयंती के अवसर पर विधायक ने बांकेगंज ब्लॉक के मजरा रामनगर ग्रांट न0 11 में दिनेश गौतम और महेन्द्र गौतम के घर आग लग गई थी जिसमें सारा सामान जलकर राख हो गया, विधायक रोमी साहनी ने दिनेश गौतम और महेन्द्र गौतम को दस हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी, ग्राम बूधरपुर जटपुरा में बाबा साहब डॉ भीमराव आंबेडकर जी की मूर्ति स्थापना के लिए बिहारी लाल पुत्र चुन्नी लाल को दस हजार रुपए दिए, राजू मंडल ग्राम बंगाली कालोनी में मेला के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए ग्यारह हजार रुपए राजकुमार रावत की बेटी की शादी के लिए दिए पांच हजार राजेश कुमार की बेटी की शादी के लिए दिए पांच हजार रुपए पलिया की मीना की बेटी के लिए विधायक रोमी साहनी ने दिए पांच हजार रुपए एवं अन्य भी गरीब जरूरतमंदो को बेटियों की शादी तथा इलाज के लिए दी आर्थिक सहायता।



