Breaking News

अवैध जमीन खाली कराने के लिए मुख्यमंत्री को पोर्टल द्वारा दिया शिकायती पत्र 

 

 

 (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी। फतेहपुर के नालापार दक्षिणी वार्ड नंबर 3 के सभासद मोहम्मद सोहेल खान कई तरफ से अवैध जमीनों को खाली कराने के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल,डीएम बाराबंकी व उपजिलाधिकारी फतेहपुर को शिकायत कर कार्यवाही करने कई मांग की है। सोहैल खान सभासद द्वारा अपने लेटर पैड पर प्रार्थना पत्र में बताया गया है। पूर्व मे चेयरमैन के शय पर कई सरकारी जमीनों पर उनके चहेतों का अवैध कब्जा है। सभासद सोहैल खान द्वारा कुल 6 जमीनों पर अवैध तरीके से कब्जे का जिक्र है। पूर्व चेयरमैन के जमाने से नंबर 1 पर जो ईट भट्ठा लगा है, वो चरागाह की सरकारी जमीन है। दूसरी जमीन पूर्व सभासद विजय यादव मोहल्ला नाला पार दक्षिणी वार्ड नंबर 5 में अपना आशियाना बनाए हुए हैं। वह जमीन भी बंजार में सरकारी है। राईस मिल के सामने पड़ी खाली जगह, मकदूम शाह मजार के सामने बनी दुकान,मोहल्ला नाला पार दक्षिणी वार्ड नंबर 5 राहत अली ट्रांसपोर्ट जिनकी 28 दुकानें अवैध बनी हुई है। जिसकी जगह कब्रस्तान व सरकारी भूमि बताई गई। राहत की बनी दुकानों से लेकर बसअड्डे तक जो भी घर व दुकानें बनी है वो भी सरकारी है तथा अवैध तरीके से बनी हुई है। शहनाई मैरिज हाल स्थिति मोहल्ला नालापार दक्षिणी वार्ड नंबर 5 मे बने शहनाई मैरिज हाल के पीछे इंटर लाकिंग को तोड़ मैरिज हाल मिला लिया गया है। उस जमीन के रकबे की जाँच ऐसे 6 सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की बात को लिखते हुए सभासद सुहैल खान ने अपने लेटर पैड पर लिख कर मुख्यमंत्री पोर्टल व जिले के डीएम व तहसील फतेहपुर के उपजिलाधिकारी को लिखित में शिकायती पत्र देकर जाँच कराने की मांग की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सभासद सुहैल खान द्वारा यह भी बताया गया, कि इनमें से ज्यादातर पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मशकूर खान के ज़माने से दबंग अवैध रूप से जमीनों पर काबिज़ हैं।

About Author@kd

Check Also

शिव सैनिक पाक युद्ध की परिस्थितियों में लगाएंगे रक्त दान शिविर

  (खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी / भारत पाकिस्तान के बीच तनाव, युद्ध की स्थिति के मद्देनजर …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!