(ख़बर दृष्टिकोण) बाराबंकी। रविवार को एक निजी अस्पताल में ऑपरेशन के बाद एक प्रसूता की दर्दनाक मौत हो गई। जैसे ही प्रसूता की मौत हुई, अस्पताल के कर्मचारी मौके से फरार हो गए। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र के मॉल मोहरी गांव की रहने वाली रूबी, पत्नी शेषपाल, उम्र करीब 30 साल, को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन इलाज के लिए सूरतगंज स्थित शिवांशी अस्पताल लेकर आए थे। परिजनों का आरोप है कि अस्पताल की भारी लापरवाही और गलत इलाज की वजह से ये दुखद घटना घटी। बच्ची तो जन्म ले चुकी थी, लेकिन मां नहीं बच सकी। प्रसूता की हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के एक अन्य अस्पताल को लेकर गए जहां उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार के लोगों ने जमकर हंगामा किया। सूचना मिलते ही पुलिस और सीएचसी की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने परिजनों को काफी समझाने-बुझाने की कोशिश की, लेकिन वे इंसाफ की मांग पर अड़े रहे। परिजनों की मांग है कि अस्पताल संचालक मनोज पर सख्त कार्रवाई हो। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और शिवांशी अस्पताल को नोटिस जारी कर दिया गया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने यहां छापा मारा था, और कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था। लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई शायद यही वजह है, कि अस्पताल संचालक के हौसले इतने बुलंद हो गए, कि आज फिर एक मासूम प्रसूता को अपनी जान गंवानी पड़ी। इस मामले में सीएचपी अधीक्षक डॉक्टर राजर्स त्रिपाठी का कहना है, कि टीम को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधि कार्रवाई की जाएगी।



