Breaking News

वाराणसी में 292 कार्टन माल वाणिज्य कर विभाग ने किया जब्त

 

 

 

वाराणसी। कैंट रेलवे स्टेशन के पार्सल घर में वाणिज्य कर विभाग द्वारा की गई छापेमारी की कार्रवाई के क्रम में तीसरे दिन गुरुवार को वाणिज्य कर विभाग की टीम ने 292 कार्टन माल को कब्जे में लिया। माना जा रहा है कि कर चोरी और बुकिंग दस्तावेजों में गड़बड़ी की शिकायत पर हुई अब तक की यह सबसे बड़ी कार्रवाई है। अपर आयुक्त ग्रेड-1 प्रदीप कुमार यादव और अपर आयुक्त ग्रेड-2 मिथिलेश कुमार शुक्ला ने बताया कि गुरुवार को जब्त किए गए पार्सल कार्टन में रेडिमेड कपड़े और साज-श्रृंगार के समान हैं।संभावना है कि तीसरे वैगन में पान मसाला का कार्टन हो सकता है। जिसे शुक्रवार को खोला जाएगा। उसके बाद जांच अधिकारी माल का बिल से मिलान करेंगे। जिससे कि यह स्पष्ट हो सके कि कितने रुपये के कर चोरी का माल लाया गया है। बुधवार को वाणिज्य कर विभाग की टीम ने रेलवे के तीनों वैगन को जब्त करने की कोशिश की थी लेकिन रेलवे अधिकारियों ने लीज होल्डर और व्यापारियों की गैर मौजूदगी का हवाला देते हुए उक्त पार्सल वैगन को विभाग को देने से इनकार कर दिया था। मामला प्रकाश में आने के बाद गुरुवार को रेलवे के उच्चाधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद 69 टन के तीनों वैगन को वाणिज्य कर विभाग को रिलीज कर दिया गया। वाणिज्य कर विभाग ने 25 लोडरों को लगाकर माल कब्जे में ले लिया है। अब इसे चेतगंज कार्यालय में पहुंचाने की कार्यवाही चल रही है। शाम पांच बजे बारिश होने के कारण थोड़ी असुविधा हुई। फिर भी वाणिज्य कर टीम मुस्तैद रही।

About Author@kd

Check Also

स्वास्थ्य शिविर में सामने आए चौंकाने वाले आंकड़े, जांच में हर दूसरा व्यक्ति मानसिक बीमार

    खबर दृष्टिकोण, संवाददाता   बाराबंकी। जिला मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत बृहस्पतिवार को …

error: Content is protected !!