(खबर दृष्टिकोण) बाराबंकी… मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी विकास चंद्र त्रिपाठी ने रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में कुल 23 थानों पर नियुक्त एंटी रोमियो टीम के साथ गोष्ठी की और जरूरी दिशा निर्देश दिए। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक द्वारा एण्टीरोमियों टीम को निर्धारित रूट चार्ट के माध्यम से बस, टैक्सी, ई-रिक्शा आदि परिवहन के साधनों में अश्लील गीत बजाने वालों की चेकिंग किये जाने, स्कूल/कालेज के बाहर छुट्टी के समय अनावश्यक रूप से खड़े व्यक्तियों की चेकिंग कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने, धार्मिक स्थलों, बैंक, बस स्टेशन प्रमुख चौराहों पर संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग किए जाने के संबंध में विस्तृत रूप से निर्देशित किया गया। साथ ही नियमित रूप से क्षेत्र में भ्रमण करने और महिला संबंधी अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु अपने-अपने क्षेत्र के स्कूल, कॉलेजों व बीट में प्रतिदिन जाकर ग्रामीण महिलाओं बालिकाओं को जागरूक करने महिला सुरक्षा से संबंधित सभी योजनाओं और कानून के संबंध में महिलाओं और बालिकाओं के साथ नियमित संवाद स्थापित करने, महिला हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी देने, एवं अपराध पीड़ित महिलाओं को त्वरित सहायता प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर प्रभारी थाना एएचटी, एसजेपीयू बृजेश कुमार यादव आदि अधिकारी व कर्मचारी गण मौजूद रहे।
