खबर दृष्टिकोण रेहान खान
पडरौना, कुशीनगर। शहर के जमालपुर बाल्मीकि नगर वार्ड नंबर 16 के रहने वाले एक 7 साल के बच्चे ने भी रमजान का पहला रोजा रखा। बता दें कक्षा दो में पढ़ने वाले इस बच्चे को रोजा रखकर खुदा की इबादत करते देख लोग ताज्जुब कर रहे। मोहल्ले के निवासी जियाउद्दीन खान रोजगार के सिलसिले में सऊदी अरब रहते हैं और उनके बेटे उमर खान ने इस माहे रमजान उल मुबारक में मंगलवार को पहला रोजा रखा। इसके सजदे और अपने धर्म के प्रति सच्ची निष्ठा को देख लोग उसकी सराहना कर रहे हैं। उमर का भाई गुलफाम बताते हैं कि यह शुरू से ही नमाज पढ़ने और रोजा रखने में दिलचस्पी रखता है। बाबू का सपना है कि वह अलीमे दीन बनकर हिंदुस्तान में दीन का पैगाम दे।
