Breaking News

नगर में बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जयंती मनाई गई

 

 

खबर दृष्टिकोण संवाददाता / महताब आलम सोनू

 

बरवर खीरी :- जनपद लखीमपुर खीरी के कस्बा बरवर व बरवर नगर के क्षेत्र के कई ग्राम सभाओं में भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती बड़े ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। बाबा साहब के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर बरवर नगर में स्थित अम्बेडकर पार्क में नगर व क्षेत्र के काफी संख्या में लोग पहुंच कर बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन पुष्प अर्पित किए।बहीं नगर में ढोल नागाड़ो के साथ सुन्दर सुन्दर झाँकियां सजाकर रैली निकाली। सुरक्षा की दृष्टि से बरवर चौकी प्रभारी सुरेंद्र बहादुर सिंह मय हमराह मौजूद रहे।इस अवसर पर मुंशी सुमेर चंद ने बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का जन्म 14अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के एक छोटे से गांव महू में हुआ था। उनके पिता का नाम रामजी मालोजी सकपाल और माता जी का नाम भीमाबाई था। बाबा साहब के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर लोगों को चलना चाहिए। उनके विचारों पर चलने से देश आगे बढ़ेगा। बाबा साहब का विचार था कि सभी को समान अधिकार मिले और सभी लोग शिक्षित बने।बहीं नगर पंचायत बरवर अध्यक्ष संजय शर्मा ने कहा डॉ भीमराव अम्बेडकर जी के जीवन दर्शन का लोग अध्ययन कर उनके विचारों से जरूर सीख लें। बाबा साहब ने समाज को एक समान जोड़ने का कार्य किया है। भारतीय संविधान बनाने में बाबा साहब का बहुत बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि उनका विचार था कि समाज में समता होनी चाहिए। सभी को बराबर का अधिकार एवं न्याय मिलना चाहिए। वार्ड सभासद राजेश कुमार ने कहा कि डॉ भीमराव अम्बेडकर जी का पूरा जीवन संघर्ष सत्यनिष्ठा लगन व वंचित वर्ग के प्रति करुणा का प्रतीक है। उन्होंने व्यक्तिगत जीवन में अनेक बाधाओं व कष्टों को सहा किंतु कभी भी अपने लक्ष्य से विचलित नहीं हुए। सार्वजानिक जीवन में उन्होंने अश्पृश्यता व भेदभाव का कड़ा विरोध किया। बहीं वार्ड सभासद राहुल शुक्ला ने कहा कि महापुरुषों के जीवन का अनुसरण करते हुए व्यक्ति को उनके द्वारा बताए गए रास्तों पर चलकर देश प्रदेश की तरक्की खुशहाली के लिए अपना जीवन व्यतीत करना चाहिए बहीं बाबा साहब के जन्म दिवस पर बधाई देते हुए कहा कि संविधान में समाज के हर वर्ग जाति को बराबर का दर्जा दिया गया है। बहीं पूर्व चेयरमैन बरवर नसरीन बानो ने कहा कि जिस व्यक्ति को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है उसे समय से निभाए बाबा साहब चाहते थे कि गरीब व्यक्तियों को किसी प्रकार की समस्या न होने पाए। डॉ भीमराव अम्बेडकर साहब की इच्छा थी कि संविधान को मजबूत बनाना है। प्रत्येक वर्ग को एकजुट होकर समाज के लिए योगदान करते रहें। बाबा साहब ने कभी अपने मूल्यों से समझौता नहीं किया।इसीलिए आज हम एक सफल लोकतंत्र के रूप में दुनिया भर में सम्मान की दृष्टि से देखे जाते हैं तो इसके पीछे उस संविधान की सबसे बड़ी भूमिका है। उन्होंने आगे कहा कि एक अच्छा लोकसेवक और एक अच्छा नागरिक बनने के लिए हमें डॉ भीमराव अम्बेडकर की जीवनी व उनकी लिखी किताबों को पढना चाहिए। इस दौरान भाजपा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रेखा अरुण वर्मा, लाल बहादुर वर्मा,भाजपा मण्डल अध्यक्ष अनुज सिंह चौहान,कमलेश कुमार,प्रभूदयाल,नवीन कुमार,पवन आर्या,मिर्जा शाहिद बेग,मुईद खाँ, मातादीन,राकेश कुमार गुप्ता,रवि अर्कवंशी आदि काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

About Author@kd

Check Also

लखीमपुर खीरी बीजेपी जिला कार्यालय में विशेष मतदाता पुनरीक्षण अभियान पर मंथन हर नागरिक को मतदान से जोड़ने का संकल्प

  खबर दृष्टिकोण संवाददाता शिवम मिश्रा लखीमपुर खीरी। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय स्थित …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!