खबर दृष्टिकोण आसिफ रजा
पडरौना, कुशीनगर। क्षेत्र के बसहिया बनवीरपुर के जमाली मार्ग स्थित एक घर पर वैवाहिक कार्य के दौरान टेंट लगा रहे मजदूर 11 हजार वोल्टेज विद्युत तार के चपेट में आने से 4 लोग झुलस गए। ग्रामीण के सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में चारों को एंबुलेंस से इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया जहां चिकित्सकों ने दो लोगों को मृत्यु घोषित कर दिया जबकि बुरी तरह से झुलसे दो लोगों का इलाज अभी जारी है। वहीं घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम और को सीओ सदर सहित राजस्व विभाग की टीम ने निरीक्षक किया। मृतकों की पहचान मुबारक उम्र 42 वर्ष निवासी पडरौना के रूप में हुआ जो कि अपने ससुराल
बसहिया बनवीरपुर के नौका टोला निवासी मंजू दीवान के घर अपनी पत्नी तितली खातून के साथ रहकर मजदूरी का कार्य करता था। जबकि दूसरा मुस्तफा पुत्र अकबर उम्र 22 वर्ष बताया जा रहा। इसके अलावा झुलसे लोगों में से नूर आलम 18 वर्ष और राज मोहम्मद उमर 20 वर्ष की हालत गंभीर बताया जा रहा है जिनका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है।
