खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना क्षेत्र में रहने वाले एक पीड़ित ने अपने पूर्व परिचित अधिवक्ता के खिलाफ फोन पर धमकी देने पत्नी का अपरहण करवा लेने और गाली गलौज करने का आरोप लगा पुलिस उपायुक्त पूर्वी से शिकायत की है | अधिकारी के आदेश पर स्थानीय पुलिस ने गाली गलौज व धमकी की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है |
आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर ओ आश्रय सुलभ आवास फ़्लैट संख्या ए1/23 में रहने वाले जय प्रकाश शुक्ल पुत्र दीनानाथ शुक्ला के मुताबिक बीते 29 जुलाई की रात्रि समय उनके पूर्व परिचित गोल मार्केट महानगर निवासी पेशे से अधिवक्ता सुधीर कुमार पांडेय ने अकारण ही उन्हें फोन कॉल कर फोन पर गालियां देने लगे और धमकी दी कि रात में ही उन्हें जान से मरवा देंगे और उनकी पत्नी का अपरहण कर गलत हरकत करेंगे | इस घटना से पीड़ित व उसका परिवार काफी दहशत में आ गया | जिसपर पीड़ित फोन काल की रिकार्डिंग आधार पर पुलिस उपायुक्त पूर्वी से लिखित शिकायत की | पुलिस के उच्च अधिकारी के आदेश पर आशियाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धमकी व गाली गलौज की धारा में मुकदमा दर्ज कर मामले की कार्यवाई में जुटी है |
