कन्टेनर वाहन में छिपा कर तस्करी कर ले जा रहे एक क्विंटल बीस किग्रा0 अवैध गांजा के साथ तीन शातिर गांजा तस्कर गिरफ्तार
खबर दृष्टिकोण जुम्मन अली
कसया, कुशीनगर। जिले में मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना कसया पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम ने बड़ी कार्यवाही करते हुए थाना कसया क्षेत्र से एक कैन्टेनर संख्या एचआर 55 एके 1767 वाहन में छिपा कर तस्करी कर ले जाया जा रहा 01 क्विंटल 20 कि0ग्रा0 अवैध गांजा के साथ दो शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।पुलिस के मुताबिक गांजा तस्करों के कब्जे से जामा तलाशी मे कुल 740 रुपये नगद व 02 मोबाईल फोन, 02 आधारकार्ड बरामद किया गया है। गिरफ्तार शातिर गांजा तस्करों की पहचान क्रमशः 1.अजय यादव पुत्र रामबदन यादव निवासी बड़डाव थाना घोसी जनपद मऊ, विपिन कुमार पाल पुत्र दर्शन सिंह निवासी भरथना चौराहा अशोक नगर जनपद ईटावा व सुहेल खान पुत्र पप्पू खान निवासी पुराना बस अड्डा इटावा के रूप में हुई।पूछताछ के दौरान अभियुक्तों ने बताया कि उनका एक संगठित गिरोह है, जो गुवाहाटी राज्य असम से अवैध गांजा प्राप्त करते है। यह गिरोह अपने साथियों के साथ मिलकर सुनियोजित ढंग गांजे को ट्रक/कंटेनर की केबिन में छिपाकर पुलिस की नजरों से बचते हुए एक राज्य से दूसरे राज्य में तस्करी करते है। जिससे वे अवैध रूप से धन अर्जित करते हैं। तीनो के विरुद्ध बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर थाना कसया पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।



