खबर दृष्टिकोण |
आलमबाग |आलमबाग क्षेत्र में शनिवार शाम एक महिला बहन के घर से अपने घर जाने के निकली और रास्ते में जहरखुरानी का शिकार हो गई | बदमाशों ने नशीला पदार्थ सुंघा पहने हुए जेवर उतरवा लिए और कंक्रीट कागज के टुकड़े थमा फरार हो गए | जिसकी शिकायत पीड़िता के भतीजे ने आलमबाग थाने पर की है | आलमबाग कोतवाली प्रभारी सुभाष चन्द्र सरोज ने बताया कि थाना क्षेत्र स्थित रिषी नगर निवासी सुधाशु श्रीवास्तव पुत्र श्रवण कुमार श्रीवास्तव के अनुसार साकेतपुरी आलमबाग निवासी उसकी मौसी सुमन श्रीवास्तव पत्नी महेश चन्द्र श्रीवास्तव शनिवार को उसके घर आई थी और शाम समय उसकी मौसी अपने घर जाने के लिए निकली तो घर से करीब तीन सौ मीटर दुरी पर स्थित एक निजी मेडिकल स्टोर के पास दो बदमाशों ने उसकी मौसी को नशीला पदार्थ सुंघा अपने साथ ले गए और बेहोश कर सोने की चेन और मंगलसूत्र ले उनके बैग में कपडे के कागज की गड्डी, एक रूमाल में कंक्रीट थमा फरार हो गए। भतीजे की शिकायत पर आलमबाग पुलिस मुकदमा दर्ज कर आसपास लगे सीसी फुटेज आधार पर बदमाशों की तलाश में जुटी है |



