खबर दृष्टिकोण संवाददाता/ महताब आलम सोनू
मोहम्मदी खीरी:- मितौली तहसील में भारतीय किसान यूनियन टिकैत युवा विंग के पदाधिकारियों ने क्षेत्र की समास्याओं को लेकर एसडीएम मितौली को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार को सौंपा भारतीय किसान यूनियन टिकैत युवा विंग के जिला अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह मोनू यादव के नेतृत्व में तमाम किसान नेताओं ने मितौली तहसील मुख्यालय पर पहुंच कर जिला अध्यक्ष शिवेंद्र प्रताप सिंह मोनू यादव के नेतृत्व में एसडीएम मितौली को सम्बोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार शंशाक शेखर को सौंपा किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने ज्ञापन कहा कि तहसील मितौली के अंतर्गत पसगवां ब्लॉग की ग्राम पंचायत अब्बासपुर में तकरीबन पांच वर्ष पूर्व में बरनाल पोल्ट्री फार्म ईकाई का निर्माण हुआ था तब से लेकर आज तक गंदगी की बजह से पोल्ट्री फार्म की लगभग पांच किलोमीटर की परिधि क्षेत्र में मक्खियों का प्रकोप ग्रामीण लगातार झेल रहे हैं कई वर्षों से ग्रामीणों के मच्छरदानी लगाकर खाना खाने के वीडियो सामने आ रहे हैं क्षेत्र के लोग के लोगों के पोल्ट्री फार्म लगने से पनपी मक्खियों ने ग्रामीणों का जिना दुस्वार कर दिया है कयी बार ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन भी किया परंतु इस समस्या का कोई हल नहीं निकल पाया क्षेत्र में पनपी मक्खियों से ग्रामीण क्षेत्र में बिमारी फैलने का भी हर समय खतरा रहता है भारतीय किसान यूनियन टिकैत युवा विंग के पदाधिकारियों ने ज्ञापन के माध्यम से प्रशासन को अवगत कराया व साथ ही समस्या का समाधान न होने पर ज्ञापन के माध्यम से बताया की अगर समस्या का समाधान नहीं हुआ तो युनियन कोई बड़ा कदम उठाने के लिए बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस दौरान जिला महासचिव शिवेंद्र गुप्ता जिला उपाध्यक्ष अंचल यादव जिला सचिव रुस्तम सिंह ब्लॉक अध्यक्ष सुरजीत राज संगठन मंत्री यशराज सिंह सोनपाल सिंह सहित आदि लोग मौजूद रहे



