राष्ट्रीय महासंघ की मासिक संगोष्ठी का आयोजन डॉ हेडगेवार भवन संघ कार्यालय सीतापुर में किया गया। राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के मण्डल अध्यक्ष महेश मिश्र ने मुख्य अतिथि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के विभाग प्रचारक जी का बैज अलंकरण कर महासंघ की पत्रिका भेंट कर स्वागत किया। इस संगोष्ठी का मुख्य उद्देश्य पूरे वर्ष में हुई सदस्यता के बारे में चर्चा करना, सदस्यता शुल्क को जमा करना व शिक्षकों को ब्लॉक स्तर से लेकर के जिला स्तर तक हो रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं को का निस्तारण करना था।
इस मौके पर *जिला कार्यकारिणी व सभी ब्लॉकों के पदाधिकारी मौजूद रहे।*



