मौदहा कोतवाली के छिमौली गांव से दो दिन से लापता मासूम का शव गुरुवार को नदी में उतराया मिला। परिजनों ने बच्चे के नदी में डूबने की आशंका जता पुलिस को सूचना दी थी और खुद भी तलाश की थी, लेकिन वो नहीं मिला। गुरुवार को बच्चे का शव नदी में उतराता मिला है।
छिमौली गांव निवासी राम करण निषाद पिछले मंगलवार को अपनी पत्नी और बेटे के साथ गांव के पास से ही बह रही चंद्रावल नदी में नहाने गया था। तब उसने बेटे साथ नहलाया और पत्नी के साथ बेटे विजय (5) को घर भेज दिया। जबकि वह रास्ते में अपने खेत पर रुक गया। लेकिन जब रात में राम करण घर पहुंचा तो बेटा घर पर नहीं मिला। दूसरे दिन उसने कोतवाली पुलिस को सूचना दी और खुद बेटे की तलाश की थी, लेकिन मासूम का कुछ पता नहीं चल सका। गुरुवार को मासूम विजय का शव नदी में उतराता मिला है। राम करण निषाद ने बताया कि उसका बेटा रोज़ घर से खेत तक आ जाता था। इसलिए उसने बच्चे को नहलाने के बाद मां के साथ जाने को कहा था। पिता ने बताया शाम को जब वह खेत से लौटा तो बच्चा घर पर नहीं मिला। काफी तलाश के बाद पता नहीं चल सका। बच्चे का शव नदी में उतराता मिला तो एक बार फिर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अंदाज़ा यह लगाया जा रहा है कि शौच के बाद पानी के लिए बच्चा नदी में उतरा होगा तभी उसकी डूब कर मौत हो गई है, बरामद शव की पेंट उतरी हुई है।



