4 दमकल की गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
घर में मौजूद थे लगभग 10 लोग, शार्ट सर्किट से लगी आग
खबर दृष्टिकोण आलमबाग | आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर के में इलेक्ट्रॉनिक व्यापारी के घर शुक्रवार शाम शार्ट सर्किट होने से भीषण आग लग गई। शोरगुल सुनकर मोहल्ले वाले भी इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना फायर ब्रिगेड व पुलिस को दी गई। आनन खाना में पहुंची चार दमकल गाड़ियों ने जैसे तैसे आग पर काबू पाया। इस दौरान दो कमरे में लगा लाखों का सामान जल गया हालांकि कोई जनहानि नहीं हुई।
लालचन्द्र छाबड़ा पत्नी कविता व बच्चों के साथ आशियाना के सेक्टर के 199 में रहते हैं और नाका में इलेक्ट्रॉनिक के बड़े कारोबारी हैं। उनका तीन मंजिल का मकान है, नीचे वाले तल में लालचन्द्र और उनकी पत्नी कविता रहते हैं, प्रथम तल में बेटा योगेश अपनी पत्नी आंशिका व बच्चों पारस व समर्थ के साथ जबकि दूसरे तल पर बेटा मोहित अपनी पत्नी रिया व बच्चों श्रेय व महिमा के साथ रहते हैं। मोहित छाबड़ा ने बताया कि शुक्रवार शाम 5:30 के लगभग उनका भतीजा समर्थ 6 प्रथम तल पर अपनी मैम से ट्यूशन पढ़ रहा था, समर्थ सीएमएस में प्रथम कक्षा का छात्र है। तभी उसने देखा कि ओटीएस एरिया में आग लग गई, उसने सभी कमरों में जा जाकर शोर मचाया तो घर के लोग बाहर भागे और किचन में रखे सिलेंडर भी बाहर निकाल लिए यही नहीं तुरंत इसकी सूचना पुलिस व फायर ब्रिगेड को दे दी। सूचना मिलते ही सरोजनीनगर व आलमबाग की दो-दो दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और कड़ी मसक्कत के बाद आग बुझाई जा सकी। मोहित छाबड़ा के अनुसार उनके घर में प्रथम तल में ही आग फैली थी और दो कमरे बुरी तरह जले हैं जिनमें लगे ऐसी पंख टीवी और बाथरूम के गीजर, खिड़की, दरवाजे, पर्दे जलकर राख हो गए।
मामले में एफएसओ सरोजनीनगर सुमित प्रताप सिंह का कहना है प्रथम तल में हुए शार्ट सर्किट से दो कमरे जल गए। आग बुझाने में 45 मिनट लग गए, हालांकि परिजनों की सूझबूझ से कोई जनहानि नही हुई।
